मोनाल कप : सचिवालय लायंस और ईगल्स ने अपने-अपने मुकाबलों में दर्ज की जीत

युगवार्ता    07-Dec-2025
Total Views |
मैन ऑफ द मैच मदन


देहरादून, 07 दिसंबर (हि.स.)। सचिवालय लायंस और सचिवालय ईगल्स की टीम ने मोनाल कप 2025 में रविवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में सचिवालय लायंस ने सचिवालय विंग्स को, जबकि दूसरे मैच में सचिवालय ईगल्स ने सुपर किंग्स को मात दी। दोनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय विंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम के लिए सुंदर भंडारी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। लायंस की ओर से मदन और धीरेंद्र सिंह ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम ने संयमित बल्लेबाजी की और 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाज मदन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 46 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मदन के अलावा सोमपाल सिंह ने भी महत्वपूर्ण 31 रन जोड़े।

विंग्स की ओर से कृष्णकांत उनियाल ने 2 विकेट और सुंदर ने 1 विकेट लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मदन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

दिन का दूसरा मुकाबला सचिवालय ईगल्स और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सचिवालय ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी यशवंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की अहम पारी खेली। सुपर किंग्स के लिए नरेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। खिलाड़ी नरेश ने 26 रन और शैलेंद्र ने 25 रन बनाए। ईगल्स की ओर से आई.पी. सिंह ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।

सचिवालय ईगल्स ने यह मुकाबला 16 रन से अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के लिए यशवंत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags