मप्र के शूटर ऐश्वर्य प्रताप ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप-2025 में जीता रजत पदक, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

युगवार्ता    07-Dec-2025
Total Views |
मप्र के शूटर ऐश्वर्य प्रताप


भोपाल, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कतर के दोहा शहर में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल 2025 में रविवार को दो बार के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहा में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर पदक हासिल किया। एशियन चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के लिए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में पहला व्यक्तिगत पदक है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश के गौरव खरगोन निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने दोहा (कतर) में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल -2025 में 50 मीटर रायफल 3 पोजिशन -पुरूष इवेंट में रजत पदक जीत कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में चेकिया के जिरी प्रिव्रात्स्की से 0.9 अंक पीछे रहे. जिरी ने आईएसएसएसफ के 40 शॉट के नए प्रारूप में खेले गए फाइनल में 414.2 का स्कोर कर स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि पेरिस 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के लियू युकुन ने लुसैल शूटिंग कॉम्प्लेक्स में 388.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

इससे पहले क्वालिफिकेशन में ऐश्वर्य ने 595 अंक हासिल किए। वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के तियान जियामिंग के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 598 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। ऐश्वर्य ने पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags