अनीश गिरी ग्लोबल चेस लीग में करेंगे अल्पाइन एसजी पाइपर्स का प्रतिनिधित्व

युगवार्ता    08-Dec-2025
Total Views |
31 वर्षीय डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी


नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के प्रतिष्ठित रॉयल ओपेरा हाउस में 13 से 24 दिसंबर तक पहली बार आयोजित होने जा रही ग्लोबल चेस लीग में अल्पाइन एसजी पाइपर्स सीज़न तीन के लिए पूरी मजबूती के साथ उतरने को तैयार है। यह टीम अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और उभरती युवा प्रतिभाओं के बेहतरीन संतुलन के साथ खिताब की दावेदारी पेश करेगी। इस सीज़न टीम के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में 31 वर्षीय डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी शामिल हैं, जिन्हें विश्व शतरंज के सबसे सम्मानित और रणनीतिक दिमागों में गिना जाता है।

एक बार फिर अल्पाइन एसजी पाइपर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत लौटने पर उत्साह व्यक्त करते हुए अनीश गिरी ने कहा, “हाल के वर्षों में मैं कई बार भारत आया हूं, विशेषकर तब से जब देश के विभिन्न शहरों में लगातार प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। भारत में खेलते समय हमेशा अपनापन और गर्मजोशी का अनुभव होता है। यहां के दर्शकों का खेल के प्रति जुनून खिलाड़ियों के लिए इसे और भी विशेष बना देता है।”

वर्तमान में क्लासिकल प्रारूप में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज अनीश गिरी के लिए ग्लोबल चेस लीग का मंच नया नहीं है। लीग के रैपिड प्रारूप की विशेषताओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “रैपिड शतरंज में गहरी ओपनिंग तैयारी का महत्व क्लासिकल प्रारूप की तुलना में कम होता है। यदि शुरुआती जालों से बचा जाए, तो मुकाबले का परिणाम काफी हद तक समय प्रबंधन और अंतिम क्षणों के दबाव में लिए गए निर्णयों पर निर्भर करता है, जो इस प्रारूप को बेहद रोमांचक बनाता है।”

अनीश गिरी के साथ-साथ अल्पाइन एसजी पाइपर्स की टीम में विश्व रैंकिंग तीसरे स्थान पर मौजूद फ़ाबियानो कारुआना, पूर्व महिला विश्व चैंपियन हाउ यिफान और भारत के शीर्ष खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद तथा लियोन ल्यूक मेंडोंका भी शामिल हैं।

टीम की समग्र शक्ति और तैयारियों पर विचार साझा करते हुए अनीश ने कहा, “हमारी टीम संतुलित, मजबूत और अत्यंत प्रतिस्पर्धी है। इतने अनुभवी और प्रेरित खिलाड़ियों के साथ खेलना सीखने, खुद को निखारने और सर्वोत्तम प्रदर्शन देने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। मेरा लक्ष्य टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना और अल्पाइन एसजी पाइपर्स को जीत दिलाने में योगदान करना है।”

भारत में ग्लोबल चेस लीग की ऐतिहासिक शुरुआत के साथ शतरंज प्रेमी विश्व-स्तरीय मुकाबलों, साहसिक रणनीतियों और यादगार पलों से भरपूर प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे। अनीश गिरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में अल्पाइन एसजी पाइपर्स न केवल दर्शकों को रोमांचित करने, बल्कि देशभर में शतरंज की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags