पाकिस्तान और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चलते- भारत

युगवार्ता    08-Dec-2025
Total Views |
MEA AS(XP) Randheer Jaisawal  during regular Briefing


नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कारावास एवं उसे लेकर जारी राजनीतिक आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि यह शुरू से ही जगजाहिर है कि पाकिस्तान और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चलते।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल सोमवार को यहां नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तान में जारी घटनाक्रम को लेकर पूछे गये सवालों पर टिप्पणी करते हुए सोमवार को कहा कि वहां लोकतंत्र पर जितनी बात की जाए उतनी कम है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में रखने और वहां स्थिति से जुड़े सवाल पर जायसवाल ने कहा कि भारत पड़ोसी देश के हर घटनाक्रम पर बारीक नजर रखता है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक पाकिस्तान में लोकतंत्र के कमजोर होने का सवाल है, उसपर जितना कहा जाए उतना कम है। पाकिस्तान और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चलते।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा को लेकर हो रही झड़पों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंन कहा कि भारत अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता का पुरजोर समर्थन करता है। प्रवक्ता ने कहा, “हमें सीमा पर झड़पों की खबरें मिली हैं जिनमें कई अफ़गान नागरिक मारे गए हैं। हम निर्दोष अफ़गान लोगों पर ऐसे हमलों की निंदा करते हैं।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags