
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने ब्रिटेन में भारत विरोधी इजेंडा चला रहे खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है। भारत ने कहा है कि इससे आतंक और चरमपंथ के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोमवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क और उसके वित्तीय लेन-देन को रोकने में मदद मिलेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के व्यक्ति और समूह भारत और ब्रिटेन के लिए गंभीर खतरा हैं। हम ब्रिटेन के साथ निकटता से आतंक विरोधी कार्रवाई और सुरक्षा सहयोग पर मिलकर काम करते रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा की फंडिंग रोकने के लिए पहली बार कड़े प्रतिबंध लगाए। सरकार ने गुरप्रीत सिंह रिहाल की सभी संपत्तियाँ फ्रीज कर दीं और उन्हें कंपनी निदेशक बनने या प्रबंधन में भाग लेने से अयोग्य घोषित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा