मनरेगा के बकाये को लेकर संसद परिसर में टीएमसी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

युगवार्ता    08-Dec-2025
Total Views |
संसद भवन के बाहर विरोध करते टीएमसी सांसद


नई दिल्ली, 08 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर में मनरेगा की लंबित देनदारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल को केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली बकाया राशि की मांग को लेकर किया गया।

प्रदर्शन में सांसद काकोली घोष दस्तीदार, महुआ मोइत्रा, सौगात रॉय, सताब्दी रॉय, प्रतिमा मंडल, रचना बनर्जी, सायोनी घोष, डेरिक ओ’ब्रायन, डोला सेन, कीर्ति आजाद और असीत कुमार के साथ तमाम सासंद हाथों में तख्तियां और बैनर लिए मौजूद रहे। तख्तियों पर “मनरेगा 52 अरब रुपये बकाया”, “भाजपा जानबूझकर बंगाल को वंचित कर रही है”, “चार लाख आवाजें, एक सवाल- हमारा पैसा कहां है?”, “पांच सौ दिन के काम का बीस हज़ार करोड़ रुपये बकाया”, “दो सौ दिन के काम का छह सौ बीस करोड़ रुपये बकाया” और “भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से बंगाल के गरीबों को सजा दे रही है” जैसे नारे लिखे थे।

संसद का शीतकालीन सत्र 01 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है और विपक्ष प्रतिदिन सत्र शुरू होने से एक घंटा पूर्व सुबह दस बजे देश के विभिन्न मुद्दों पर संसद परिसर के बाहर विरोध करता आ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags