
नई दिल्ली, 8 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपना एक माह का वेतन दान किया है। उन्होंने राज्यसभा के सभी सदस्यों से भी इस निधि में योगदान देने का अनुरोध किया है।
राधाकृष्णन ने सोमवार को सदन की बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसंबर को युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और उन वर्दीधारी सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने न केवल हमारे देश की सीमाओं की रक्षा की, बल्कि आतंकवाद और उग्रवाद से भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इस दिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि (एएफएफडीएफ) के लिए दान एकत्र किया जाता है, जिसका उपयोग युद्ध विधवाओं, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों और विकलांगों सहित पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के कल्याण और पुनर्वास के लिए किया जाता है।
उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में उदारतापूर्वक योगदान दें। उन्होंने कहा कि सदस्य अपने मित्रों और रिश्तेदारों से भी इस निधि में योगदान देने का अनुरोध कर सकते हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी