100 करोड़ के पार हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर'

युगवार्ता    08-Dec-2025
Total Views |
रणवीर सिंह - फोटो सोर्स एक्स


अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं, बल्कि एक रॉकेट बनकर उड़ी है। रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में जिस तरह से फिल्म ने कमाई के नए पैमाने तय किए हैं, उसने दर्शकों के साथ-साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है। विक्की कौशल की 'छावा' और ऋषभ शेट्‌टी की 'कांतारा 2' के बाद अब 'धुरंधर' 2025 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने शुरुआत से ही बाजार में तूफान ला दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि ओवरसीज़ में भी फिल्म का दबदबा साफ देखा जा सकता है।

तीन दिन में 100 करोड़, दुनिया भर में रही धूम

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'धुरंधर' ने तीसरे दिन शानदार 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की शुरुआत भी बेहद दमदार रही थी, पहले दिन 28 करोड़ और दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई के बाद रविवार को फिल्म ने अपनी सबसे ऊंची उड़ान भरते हुए 103 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते फिल्म ने तीन दिनों में कुल 144.6 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

रणवीर सिंह ने फिर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

'धुरंधर' ने न सिर्फ रणवीर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, बल्कि 2018 की 'पद्मावत' में बनाया गया उनका अपना ही रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। 'पद्मावत' ने रिलीज़ के तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'धुरंधर' ने यह आंकड़ा बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2025 के आखिरी महीने में सिनेमाघरों में आंधी बनकर आई है। एक्शन, ड्रामा और धांसू परफॉर्मेंस के मिश्रण ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है।

स्टारकास्ट भी रही बड़ी मजबूती

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं, जिनकी मौजूदगी ने फिल्म के प्रभाव को कई गुना बढ़ा दिया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले कारोबारी दिनों में 'धुरंधर' कैसा प्रदर्शन करती है, लेकिन शुरुआत ने साफ संकेत दे दिए हैं कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags