थाईलैंड संघर्ष पर कंबोडिया किसी भी वक्त बातचीत को तैयार

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |

बैंकॉक, 09 दिसंबर (हि.स.)। सीमा पर भड़के नए संघर्ष के बीच कंबोडिया ने थाईलैंड के साथ तत्काल द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने की पेशकश की है। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट के वरिष्ठ सलाहकार सुओस यारा ने कहा कि देश “किसी भी समय बातचीत की मेज पर बैठने” को तैयार है, ताकि जारी हिंसा को रोका जा सके।

दोनों देशों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कराई गई युद्धविराम व्यवस्था के टूटने के बाद अपने 817 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में भारी हथियारों का इस्तेमाल तेज कर दिया है। ताजा झड़पों में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दोनों ओर लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हुए हैं।

वरिष्ठ सलाहकार सुओस यारा ने कहा कि सिर्फ “एक घंटे में भी” बातचीत शुरू की जा सकती है, बशर्ते दोनों पक्ष सहमत हों। लेकिन थाईलैंड के विदेश मंत्री का कहना है कि पहले कंबोडिया को “सच्ची नीयत” दिखानी होगी, और उन्होंने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की संभावना से इनकार कर दिया।

थाईलैंड ने कंबोडिया पर युद्धविराम तोड़ने, नए लैंडमाइन बिछाने और समझौते का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। कंबोडिया ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज किया है और कहा है कि वह अक्टूबर में हुए शांति समझौते का पालन कर रहा है।

इस बीच, थाई प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल ने स्पष्ट कहा कि मौजूदा हालात में संवाद संभव नहीं है और सेना को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है।

सीमा पर जारी तनाव और परस्पर आरोपों के बीच शांति बहाल करने का रास्ता अब भी जटिल बना हुआ है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags