दिल्ली बम विस्फोट : एनआईए ने आठवें आरोपित डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को किया गिरफ्तार

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |
एनआईए


नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने हुए दिल्ली बम विस्फोट मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला निवासी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को दिल्ली से दबोचा। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया आठवां आरोपित है।

एनआईए की जांच के अनुसार, डॉ. बिलाल नसीर मल्ला दिल्ली के लाल किले क्षेत्र में हुए उस आतंकवादी हमले की साजिश में शामिल था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। एजेंसी ने जांच में पाया कि उसने मृत आतंकवादी उमर उन नबी को शरण दी थी और उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था। इसके अलावा, वह हमले से जुड़े सबूत नष्ट करने में भी शामिल रहा है। एनआईए ने बताया कि वह इस हमले की साजिश के हर पहलू को उजागर करने के लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच जारी रखे हुए है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags