बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा जारी

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |
रणवीर सिंह - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म 'धुरंधर' 2025 की सबसे दमदार और सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी है। 5 दिसंबर को रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि हर तरफ बस इसकी ही चर्चा है। जहां वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, वहीं वर्किंग डेज़ में भी इसका शानदार प्रदर्शन थमा नहीं है। दर्शकों की बढ़ती भीड़ और सितारों की वाहवाही के बीच अब इसके चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है।

'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिसंबर 2025 की सबसे बड़ी कमर्शियल हिट साबित हो रही है। सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, पहले सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़ रुपये की कमाई के शानदार सिलसिले के बाद फिल्म ने 4 दिनों में कुल 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई भी 140 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जो इसकी धमाकेदार पकड़ का सबूत है।

रणवीर सिंह ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

'धुरंधर' रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसने चौथे दिन तक की कमाई में अपनी ही फिल्म 'राम-लीला का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 4 दिनों में 117.53 करोड़ रुपये कमाए थे। 'पद्मावत' (26 करोड़) और 'सिंबा' (24 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए 'धुरंधर' अब रणवीर की फिल्मोग्राफी में नई बुलंदियों पर है।

फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तान में घुसकर एक खतरनाक मिशन को अंजाम देता है। फिल्म की दमदार कास्ट में शामिल हैं, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, कबीर बेदी और सारा अर्जुन। शानदार कहानी, टाइट निर्देशन और रणवीर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने 'धुरंधर' को 2025 की मेगा-ब्लॉकबस्टर बना दिया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags