केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने लॉन्च किया जल शक्ति हैकथॉन और भारत-विन पोर्टल

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |
बैठक में  सीआर पाटिल


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में ‘जल शक्ति हैकथॉन–2025’ और भारत-विन पोर्टल का उद्घाटन किया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार हैकथॉन में स्टार्टअप, लघु और मध्यम उद्यम, उद्योग, वैज्ञानिक, शिक्षण संस्थान, ग्रामीण और महिला युवा, निजी क्षेत्र और वैश्विक संस्थान भाग लेंगे। विजेताओं को प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट विकसित करने के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

सीआर पाटिल ने श्रम शक्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जल शक्ति हैकथॉन 2025 केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह पूरे देश में जल सुरक्षा, समावेशी और तकनीकी दृष्टिकोण से मजबूत जल भविष्य बनाने के लिए राष्ट्रीय आंदोलन है। इस पहल के माध्यम से नागरिकों, शोधकर्ताओं, उद्योगों और नवप्रवर्तकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत-विन पोर्टल के जरिए जल क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। यह प्लेटफार्म खेतों में जल संरक्षण, ग्रामीण जल गुणवत्ता, स्मार्ट निगरानी, पारंपरिक जल प्रथाओं का पुनरुद्धार, बाढ़ और सूखा प्रबंधन जैसी जमीनी समस्याओं के व्यावहारिक, स्केलेबल और तैयार समाधान प्रस्तुत करेगा।

हैकथॉन में जल संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट जल उपचार, जल उपयोग दक्षता, सर्कुलर अर्थव्यवस्था, जलवायु अनुकूलन, स्मार्ट जल ग्रिड, प्रिसिजन कृषि, वर्षा जल संचयन, नदी बेसिन और बाढ़ प्रबंधन तथा जलमापन मॉडलिंग जैसे विषय शामिल होंगे। इस हैकॉथन को राष्ट्रीय हाइड्रोलॉजी संस्थान, रुड़की कराएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags