बारबाटी टी20 से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने पुरी श्रीमंदिर में की पूजा

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |

भुवनेश्वर, 09 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाटी स्टेडियम में टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार सुबह पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव, क्रिकेटर तिलक वर्मा सुबह ही तीर्थनगरी पहुंचे।

टीम ने सबसे पहले पतितपावन के दर्शन किए, जिसके बाद वे आगे बढ़कर गर्भगृह क्षेत्र में जाकर भगवान के दर्शन किए। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रीमंदिर पहुंचे हों। बारबाटी स्टेडियम में मैच होने पर खिलाड़ी अक्सर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। खिलाड़ियों के आगमन से मंदिर के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों में उन्हें देखने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सभी सुबह की विधियों के संपन्न होने के बाद ही टीम को मंदिर में प्रवेश दिया गया। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें भीतर काठ तक जाने की अनुमति मिली।

खिलाड़ियों की मंदिर यात्रा के लिए पुरी जिला प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे। मंदिर परिसर और उसके आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि पुरी एसपी और कलेक्टर भी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में मौजूद रहे।

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी, बीसीसीआई के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस दौरान टीम के साथ रहे। मंदिर में प्रवेश करते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने “जय जगन्नाथ” का जयघोष किया। उनके साथ उनकी पत्नी, कोच गौतम गंभीर और तिलक वर्मा भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Tags