अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाये दांव- पेच

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |
अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता के समापन पर सम्मानित हुए विजेता खिलाड़ी।


हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद की खेल समिति ने किया अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के तत्वावधान में हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद की खेल समिति द्वारा मंगलवार को अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन एवं खेल-भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद के प्राचार्य डॉ. एसएस रावत रहे। विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में केजीके कॉलेज मुरादाबाद के प्रो. अनिल चौहान उपस्थित रहे, जबकि विश्वविद्यालय विशेषज्ञ के रूप में एमएच कॉलेज मुरादाबाद के डॉ. मनीष भट्ट ने खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन दांव-पेच, संतुलन, फुर्ती और रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी मुकाबलों का निष्पक्ष रूप से संचालन किया।

आयोजन सचिव पंकज सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद की खेल समिति के सदस्यों, आर.एस.ओ. मुरादाबाद मंडल श्री सुनील यादव, सोनकपूर स्टेडियम के स्टाफ सदस्यों, विश्वविद्यालय विशेषज्ञ एवं पर्यवेक्षकों तथा मुरादाबाद जिला जूडो एवं पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सुहैल अहमद एवं अन्य अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद साकिब, डॉ. चन्द्रजीत कुमार यादव, डॉ. सर्वेश चतुर्वेदी, डॉ. राम ललित, मयंक, विकास एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। हिन्दू कालेज के क्रीड़ा सचिव पंकज सिंह ने परिणाम की घोषणा की। समापन समारोह में विजेताओं को पदक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

पुरुष वर्ग (भार वर्ग एवं परिणाम)

1. अंडर 60 किग्रा – स्पर्श सिंह (विजेता)

2. अंडर 66 किग्रा – उत्कर्ष शर्मा (विजेता)

3. अंडर 73 किग्रा – निशांत सिंह (विजेता)

4. अंडर 81 किग्रा – सचिन कुमार सिंह (विजेता)

5. अंडर 90 किग्रा – प्रखर कुमार सिंह (विजेता)

6. अंडर 100 किग्रा – वैभव चौधरी (विजेता)

7. +100 किग्रा – यश यादव (विजेता)

महिला वर्ग (भार वर्ग एवं परिणाम)

1. अंडर 48 किग्रा – मनीषा (विजेता)

2. अंडर 52 किग्रा – शिखा (विजेता)

3. अंडर 57 किग्रा – रिद्धि जैन (विजेता)

4. अंडर 63 किग्रा – डॉली (विजेता)

5. अंडर 78 किग्रा – पुष्पांजलि सिंह (विजेता)

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags