माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश भारत में करेगा

युगवार्ता    09-Dec-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला मंगलवार को मुलाकात के दौरान


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों ने भारत में बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बारे में बात की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर भारत के ‘एआई प्रथम भविष्य’ को समर्थन देने के लिए 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये) के बड़े निवेश की घोषणा की। कंपनी का यह निवेश एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है।

नडेला ने ‘एक्स’ पर लिखा कि भारत की तेजी से बढ़ती एआई संभावनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेरणादायक बातचीत हुई। उन्होंने कहा, “भारत की आकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अब तक का अपना सबसे बड़ा निवेश—17.5 अरब डॉलर—भारत में कर रहा है, ताकि देश के एआई भविष्य के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन क्षमताओं का विकास किया जा सके।”

नडेला ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत में एआई के अवसरों पर प्रेरणादायक बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, धन्यवाद। देश की महत्वाकांक्षाओं को सपोर्ट करने के लिए, माइक्रोसॉफ्ट 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है - यह एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है - ताकि भारत के एआई फर्स्ट भविष्य के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्स और सॉवरेन कैपेबिलिटीज बनाने में मदद मिल सके।”

प्रधानमंत्री मोदी ने नडेला के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जब एआई की बात आती है, तो दुनिया भारत को लेकर बहुत आशावादी है। सत्या नडेला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह जगह है जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस मौके का इस्तेमाल इनोवेशन करने और बेहतर दुनिया के लिए एआई की शक्ति का फायदा उठाने में करेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags