
चेन्नई, 9 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ मोहन भागवत तमिलनाडु दौरे पर बीती रात चेन्नई पहुंचे हैं। वे आज चेन्नई के तिरुवनमियूर स्थित रामचंद्र कन्वेंशन सेंटर में आयोजित युवा चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1,500 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। संघ ने बताया कि डॉ भागवत चेन्नई में संघ राज्य मुख्यालय में रुकेंगे और संस्थागत बैठकों में भाग लेंगे। वे कल तिरुचिरापल्ली जाएंगे, जहां वे संघ के कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद 11 दिसंबर को कोलकाता जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV