
नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को हरियाणा के रोहतक में एक अहम संदिग्ध के किराये के मकान पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा उत्तरी क्षेत्र प्रकोष्ठ में अपनी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिशों से जुड़े मामले में की गई। तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन और कुछ हस्तलिखित कागज बरामद किए गए।
एनआईए के अनुसार, जांच में नरेश को छात्र एकता मंच का पूर्व सदस्य और इस मामले के आरोपित प्रियंशु कश्यप का नजदीकी सहयोगी पाया गया। एजेंसी ने बताया कि माओवादी साजिश के तहत प्रियंशु कश्यप अक्सर इस ठिकाने पर आता था और वहीं संगठन के भूमिगत सदस्यों के साथ बैठकें करता था।
एजेंसी ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) देश के कई क्षेत्रों में, विशेषकर उत्तरी क्षेत्र जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, अपनी उपस्थिति को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर