अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में जमकर होगी हलचल, 26 नए आईपीओ की होगी लॉन्चिंग

युगवार्ता    21-Sep-2025
Total Views |
अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में 26 नए आईपीओ की होगी लॉन्चिंग


नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें 10 कंपनियों मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं, जबकि कम से कम 16 कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। इन आईपीओ के जरिए ये कंपनियां प्राइमरी मार्केट से 6,300 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की कोशिश करेंगी।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 22 सितंबर को गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 408.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 24 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 306 से 322 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है। ये कंपनी स्टेपल्स और पैकेज्ड फूड सेगमेंट में काम करती है।

इसी दिन अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का 687 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 24 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 718 से 754 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर्स का निर्माण करती है। कंपनी के शेयर 29 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

सप्ताह के अगले कारोबारी दिन 23 सितंबर को आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का 745 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 393 से 414 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी रिटेल, एचएनआई, अल्ट्रा एचएनआई और संस्थागत निवेशकों को ब्रोकरेज सेवाएं देती है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इसी दिन जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च का 450 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 846 से 890 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये एडटेक सेक्टर की कंपनी है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

23 सितंबर को ही सेशासाई टेक्नोलॉजीज का 813 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 402 से 423 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें से 480 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 333 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल विंडो के जरिये बेचे जाएंगे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इस दिन का चौथा आईपीओ सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस का है। 490 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में भी 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 333 से 351 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी थीम पर काम करती है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 24 सितंबर को बीएमडब्ल्यू वेंचर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होगा। इस आईपीओ में 26 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी के आईपीओ के साइज और प्राइस बैंड का ऐलान बाद में किया जाएगा। आईपीओ के जरिये कुल 2.34 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इसी दिन ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का 504 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 26 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 194 से 204 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, स्कूल, अस्पताल और इंडस्ट्रियल ढांचे के लिए प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इसके अलावा जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का 1,206.90 करोड़ रुपये का आईपीओ भी इसी दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 26 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 220 से 232 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी कॉपर, लेड, एल्युमिनियम और प्रेशियस मेटल्स की स्क्रैप रीसाइक्लिंग करती है। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

गुरुवार 25 सितंबर को जिनकुशल इंडस्ट्रीज का 92.88 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 29 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 115 से 121 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। ये कंपनी कंस्ट्रक्शन मशीनरी का एक्सपोर्ट करती है। स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी।

इस सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट अलावा एसएमई सेगमेंट में भी जबरदस्त हलचल रहने वाली है। 22 से 26 सितंबर के बीच एक दर्जन से अधिक आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें 22 सितंबर को सॉल्वेक्स एडिबल्स और प्राइम केबल इंडस्ट्री के एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अगले दिन 23 सितंबर को इकोलाइन एक्जिम, एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस, ट्रू कलर्स, एप्टस फार्मा और भारतरोहन एयरबोर्न इनोवेशंस जैसी कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी।

24 सितंबर को प्ररुह टेक्नोलॉजीज, गुरु नानक एग्रीकल्चर इंडिया, रिद्धि डिस्प्ले इक्विपमेंट्स, जस्टो रियलफिनटेक और सिस्टमैटिक इंडस्ट्रीज के इश्यू लॉन्च होंगे। इसी तरह भाविक एंटरप्राइजेज, चैटरबॉक्स टेक्नोलॉजी और टेल्जे प्रोजेक्ट्स के आईपीओ 25 सितंबर से निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 26 सितंबर को डीएसएम फ्रेश फूड्स का 59 करोड़ रुपये का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags