दमिश्क, 21 सितंबर (हि.स.)। सीरिया में इस्लामवादी नेतृत्व वाली नई सरकार के तहत पहला संसदीय चुनाव 05 अक्तूबर को होगा। सरकारी समाचार एजेंसी 'साना' ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह चुनाव पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिछले साल दिसंबर में सत्ता से बेदखल होने के बाद हो रहा है। असद ने लगभग 14 वर्षों तक देश पर शासन किया। नई 210 सदस्यीय पीपुल्स असेंबली को आर्थिक सुधारों, विदेश नीति से जुड़े नए समझौतों और व्यापक लोकतांत्रिक ढांचे की नींव रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि आलोचकों का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था में अल्पसंख्यक समुदायों की पर्याप्त भागीदारी नहीं है।
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सभी निर्वाचन क्षेत्रों में होगा, लेकिन स्वैदा, हसाका और रक्का प्रांतों में सुरक्षा कारणों से पहले मतदान टाला गया था। इन क्षेत्रों में हाल के महीनों में अशांति और झड़पें हुई थीं।
संविधान के अनुसार, संसद की एक-तिहाई सीटें राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ द्वारा नामित की जाएंगी। अल-शराआ ने मार्च में अंतरिम काल के लिए एक संवैधानिक घोषणा जारी की थी, जिसमें इस्लामी कानून को केंद्रीय भूमिका दी गई है। साथ ही महिलाओं के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी भी शामिल है। इसके बावजूद सत्ता के केंद्रीकरण को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय