भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने दी हरियाणा के पुष्पेंद्र नेवी को दी पटकनी, ढाई लाख जीते

युगवार्ता    22-Sep-2025
Total Views |
विशाल दंगल में भारत केसरी कलुआ गुर्जर ने दी पुष्पेंद्र नेवी को पटकनी


गौतम बुद्ध नगर, 22 सितंबर (हि.स.)। स्वर्गीय प्रधान श्याम सिंह की स्मृति में आयोजित 35वें विशाल दंगल में ढाई लाख रुपये इनाम की कुश्ती भारत केसरी रेलवे कलवा गुर्जर ने जीत ली है। पहलवान कलवा गुर्जर ने हरियाणा के भारत केसरी पुष्पेंद्र नेवी को एक रोमांचक मुकाबले में हराया।

नगर के सेक्टर 74 स्थित तिवोली फॉर्म के पास खुले मैदान में आयोजित दंगल रविवार दोपहर से शुरू हुआ और देर रात तक चला।सबसे बड़ी इनामी कुश्ती के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डीपी यादव ने दोनों पहलवानों के हाथ मिलवाए। इस अवसर पर डीपी यादव ने कहा कि कुश्ती एक भारतीय पारंपरिक खेल है। कुश्ती लड़ने वाले लोग शरीर से मजबूत, मन से स्वस्थ्य और विचार से शुद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि देश के नौजवान जहां एक तरफ नशा और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं, वही कुश्ती और ग्रामीण क्षेत्र के पारंपरिक खेल युवाओं को चुश्त-दुरुस्त तंदुरुस्त और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए हुए हैं। यादव ने कहा कि नोएडा जैसे महानगर में कुश्ती के आयोजन को देखने के लिए जिस तरह से हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं, यह इस बात को सिद्ध करता है कि अभी भी लोग अपने पारंपरिक खेल और संस्कृति से जुड़े हैं। दंगल के आयोजक जितेंद्र यादव और विक्रांत यादव ने बताया कि वे अपने पिता स्वर्गीय श्याम सिंह की स्मृति में हर वर्ष विशाल दंगल करवाते हैं। इस दंगल में हजारों की संख्या में पहलवान भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी कुश्ती ढाई लाख की थी। इसके अलावा 1100 रूपये से लेकर 21, 51, एक लाख 1 हजार, एक लाख 51 हजार तक की कुश्ती हुई। जिसमें सैकड़ो पहलवानों ने भाग लिया और इनाम जीते।

दंगल के विजेता पहलवानों को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्येंद्र यादव, भाजपा नेता विक्रांत यादव, सत्या यादव, संतराम यादव, सतपाल यादव, भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, उदल यादव, मंटर यादव भारी संख्या में विशिष्ट अतिथि और गणमान्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Tags