छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सशस्त्र बलों ने बरामद कीं 5 आईईडी

युगवार्ता    22-Sep-2025
Total Views |
5 आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय


बीजापुर, 22 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के नेशनल पार्क क्षेत्र से सशस्त्र बल के जवानों ने सोमवार को पांच आईईडी बरामद किया है। इन सभी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार स्थापित चिल्लामर्का कैंप से क्रमवार 214 बटालियन, 206 तथा डीआरजी के जवान और एवं बीडीएस की संयुक्त टीम चिल्लामार्का व कांडलापड़ती के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन और रेकी आभियान के लिए निकली हुई थीं। इस अभियान के दौरान आज भोपालपटनम ब्लाक के नेशनल पार्क क्षेत्र के चिल्लामार्का से आगे लगभग 6 किलोमीटर दूर कांडला पड़ती की तरफ जाते हुए पहले नाले को पार करने के बाद 214 बटालियन सीआरपीएफ की बीडीएस टीम द्वारा कुछ संदिग्ध चीजें देखी गई । इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम द्वारा क्षेत्र की सघन जांच की गई, जिसमें कुल पांच आईईडी क्रमवार पाई गईं। सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने उनको उसी स्थान पर विस्फाेट करते हुए नष्ट कर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया।

____________

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Tags