नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स)। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती से 2030 तक निवेशकों को 1.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होगी। साथ ही 2030 तक भारत के 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के छठे अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के अवसर पर जीएसटी दरों में की गई कटौती लागू होने के पहले दिन यह बात कही। सम्मेलन से इतर जोशी ने पत्रकारों से कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नवरात्रि के अवसर पर नवीकरणीय उपकरणों पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी करने के लिए धन्यवाद देता हूं। जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत लगभग 20 लाख घरों को सौर ऊर्जा का लाभ मिला है।
इसके अलावा आज विश्व ऊर्जा भंडारण दिवस पर जोशी ने 'ऊर्जा भंडारण- स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति देना' सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि हाल ही में हुई स्वच्छ ऊर्जा नीलामी में, मध्य प्रदेश ने बैटरी स्टोरेज वाली सौर ऊर्जा के लिए भारत में अब तक की सबसे कम कीमत मात्र 2.70 रुपये प्रति यूनिट हासिल करके एक नया राष्ट्रीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को गति और पैमाने के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर