जय शाह को आईसीसी और बीसीसीआई ने जन्मदिन की दी बधाई

युगवार्ता    22-Sep-2025
Total Views |
जय शाह (फोटो- आईसीसी एक्स अकाउंट)


नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने चेयरमैन को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी आईसीसी चेयरमैन जय शाह को उनके जन्मदिन की बधाई दी है।

आईसीसी ने सोमवार को एक्स पोस्ट में लिखा, हमारे अध्यक्ष जय शाह को 37वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। अब तक अपने कार्यकाल के दौरान शाह ने आईसीसी को महिला और पुरुष दोनों स्पर्धाओं में रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा करने, शोभा, यूनिलीवर और गूगल जैसे नए प्रायोजक हासिल करने और तीन सफल वैश्विक आयोजनों का नेतृत्व करने में मदद की है।

बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट में लिखा, आईसीसी के चेयरमैन जय शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक्स पोस्ट में लिखा, आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके सुखी, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं।

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गंभीर ने लिखा, जय शाह, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। खेल को आगे बढ़ाने के लिए आपकी लगन और अथक प्रयास आने वाली पीढ़ियों पर अमिट छाप छोड़ेगी।

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। उन्होंने 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर शुरू किया था। साल 2019 में जय शाह को बीसीसीआई सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी। वह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags