राष्ट्रपति 25 काे मथुरा वृंदावन में करेंगी दर्शन, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
प्रदेश के प्रभारी मुख्य / गृह सचिव सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक  शैलेश कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौजूद


मथुरा, 23 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के मथुरा दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार मथुरा पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि और श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

राष्ट्रपति मुर्मु का 25 सितंबर को मथुरा का दौरा प्रस्तावित है। वे वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर, निधिवन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा अंतापाड़ा स्थित कुब्जा-श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन करेगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उनके दौरे से पूर्व तैयारियों में जुटा है। वृंदावन से लेकर मथुरा शहर तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए समीक्षा की जा रही हैं। अंतापाड़ा के उपेक्षित पड़े कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर इलाके में साफ-सफाई की जा रही है। राष्ट्रपति के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर तक पहुंचने का रूट भी फाइनल नहीं किया गया है। मंगलवार को डीजीपी राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इलाके का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का मौका-मुआयना करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने पत्रकारों से कहा कि मैं यहां 25 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति की एक दिवसीय यात्रा के मद्देनजर उन स्थानों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आया हूं, जहां वह भ्रमण के लिए जाएंगी।’ वृन्दावन में बंदरों से दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी संबंधी सवाल पर डीजीपी ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हाल में इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि, यह एक पुरानी समस्या है, इसलिए जिला प्रशासन के स्तर पर क्या किया जा रहा है, इसकी जानकारी जिलाधिकारी ही देंगे।’ उन्होंने शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षकशैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौजूद रहे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति वृन्दावन स्थित सुदामा कुटी आश्रम के महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज के निवेदन पर कुटी के संस्थापक सुदामा दास महाराज के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में नवनिर्मित भजन स्थली का लोकार्पण भी कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Tags