भारी बारिश में फंसे पायलट और क्रू, कोलकाता एयरपोर्ट पर 40 से ज्यादा उड़ानें रद्द

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
कोलकाता में मूसलाधार बारिश


कोलकाता, 23 सितंबर (हि. स.)। दुर्गापूजा से पहले कोलकाता में मूसलाधार बारिश का सबसे बड़ा असर मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला। यहां 40 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई उड़ानों में घंटों की देरी हुई। वजह यह रही कि जलजमाव और यातायात अव्यवस्था के कारण पायलट और केबिन क्रू समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए।

सुबह से ही एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों—बिधाननगर से एयरपोर्ट जाने वाली वीआईपी रोड, हल्दीराम चौराहा और दमदम से जुड़ी जेसोर रोड—पर पानी भर गया। गाड़ियां फंस गईं और कई यात्री सूटकेस उठाकर पैदल ही एयरपोर्ट की ओर निकल पड़े। कई लोग समय पर फ्लाइट तक नहीं पहुंच सके और उनकी उड़ानें छूट गईं।

एयरपोर्ट के आधाकारिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार सुबह निर्धारित उड़ानों के लिए कई पायलट और क्रू समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए। इसकी वजह से 20 से ज्यादा डिपार्चर फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा भुवनेश्वर, पटना और गुवाहाटी जैसे शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुईं। कुल मिलाकर 40 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं और कई देर से रवाना हुईं।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रनवे और हेंगर क्षेत्र के पास पानी भर गया था, लेकिन पंप चलाकर उसे बाहर निकाला गया। केवल एक उड़ान—पुणे से आने वाली इंडिगो फ्लाइट—तेज हवा और बारिश की वजह से भुवनेश्वर डायवर्ट करनी पड़ी, जिसे बाद में दोपहर में कोलकाता लाया गया। हालांकि, यात्रियों की शिकायत रही कि एयरपोर्ट का डिस्प्ले बोर्ड, जहां उड़ानों की जानकारी मिलती है, सुबह से काम नहीं कर रहा था।

एयरपोर्ट के अधिकारी भी सुबह की शिफ्ट में समय पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में रात की ड्यूटी वाले अधिकारियों को मजबूरी में अतिरिक्त समय तक ड्यूटी करनी पड़ी।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Tags