हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 24 सितम्बर को

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
हीरो हॉकी इंडिया लीग 2026


नई दिल्ली, 23 सितम्बर (हि.स.)। हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 के पुरुष और महिला वर्ग के मिनी ऑक्शन 24 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होंगे। इसमें 100 से अधिक पुरुष और 100 से अधिक महिला खिलाड़ी नीलामी की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

पुरुष टीमों के लिए सैलरी कैप 4 करोड़ रुपये और महिला टीमों के लिए 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। प्रत्येक टीम में कुल 20 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 2 गोलकीपर और 18 आउटफील्ड खिलाड़ी शामिल होंगे। टीमों को अधिकतम 7 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी, जबकि कम से कम 3 भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को चुनना अनिवार्य होगा।

नीलामी में खिलाड़ियों की बेस प्राइस तीन श्रेणियों में रखी गई है- 2 लाख रुपये, 5 लाख रुपये और 10 लाख रुपये। भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आधार मूल्य 2 लाख रुपये रहेगा।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिलीप तिर्की ने कहा, “हॉकी जैसे विरासत खेल की लोकप्रियता और विकास के लिए लिग का सफल आयोजन हमारी प्राथमिकता है। हीरो एचआईएल खिलाड़ियों को एक्सपोजर और अवसर देने के साथ कॉर्पोरेट भागीदारी का भी मंच है। यह मिनी ऑक्शन रोमांच से भरा होगा और दूसरी सीजन की दिशा में पहला अहम पड़ाव साबित होगा।”

फ्रेंचाइजियों के लिए यह नीलामी टीमों को मजबूत करने और शीर्ष खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है। आगामी सीजन को लेकर तैयारियों में पहले से ही उत्साह का माहौल है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags