ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा जुर्माना

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
भारतीय महिला क्रिकेट टीम


नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारत पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस रोमांचक मैच में 43 रनों से हराया, जिसमें बेथ मूनी और स्मृति मंधाना ने शतक बनाए। भारतीय टीम निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंक पाई।

आईसीसी के अनुसार एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की जीएस लक्ष्मी ने यह प्रतिबंध लगाया। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए टीम की मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले यह दोनों टीमों का आखिरी मैच था, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना अभियान 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में शुरू करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अगले दिन इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बावजूद, मंधाना ने केवल 50 गेंदों में वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक बनाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags