नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। ऑनलाइन हायर एजुकेशन और अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड का 450 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर दिया गया। आईपीओ के तहत 170 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं। इसके साथ ही 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 31,46,067 शेयरों को ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी बेचा जाएगा। इस आईपीओ में 25 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 846 रुपये से लेकर 890 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंडर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 16 शेयर का है।
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया गया है। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने 19 एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन एंकर इनवेस्टर्स को 890 रुपये के भाव पर 15,16,853 शेयर जारी किया गया है। इस इश्यू के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। वहीं बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनया गया है। इश्यू की क्लोजिंग के बाद 26 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को 51.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जबकि 254.02 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई थी। वहीं इस वित्त वर्ष के आखिर में कंपनी पर 51.11 करोड़ रुपये का कर्ज था, जबकि रिजर्व और सरप्लस में कंपनी के पास 151.31 करोड़ रुपये पड़े थे।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक