कैटरीना कैफ ने किया खास ऐलान, जल्द बनने वाली हैं मां

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
कैटरीना, विक्की - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जिंदगी में जल्द ही नई खुशियों का आगमन होने वाला है। लंबे समय से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थीं। अब इन अफवाहों और रिपोर्ट्स के बीच खुद कैटरीना ने इस खास खबर की पुष्टि कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया।

इस तस्वीर में कैटरीना अपना बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही हैं, वहीं विक्की कौशल उनके बंप को थामे और उसे निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की मुस्कान और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है, जो बताती है कि माता-पिता बनने की खुशी उनके लिए कितनी खास है। इस खूबसूरत पल को शेयर करते हुए दोनों ने अपने फैंस और दोस्तों के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश भी लिखा।

पोस्ट में कैटरीना और विक्की ने लिखा, खुशी और कृतज्ञता के साथ हम अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने नए परिवार के सदस्य का स्वागत करने की खुशी और उत्साह फैंस के साथ शेयर किया है। उनके फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। इस घोषणा ने न केवल उनके चाहने वालों के दिलों को खुश कर दिया है, बल्कि बॉलीवुड में भी यह खबर बड़े उत्साह के साथ शेयर की जा रही है। कैटरीना और विक्की की जोड़ी को हमेशा ही पसंद किया जाता रहा है, और अब यह खबर उनके फैंस के लिए और भी खास बन गई है, क्योंकि जल्द ही यह जोड़ी अपने जीवन के सबसे खूबसूरत और यादगार पल को जीते नजर आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags