हैदराबाद, 23 सितंबर (हि.स.)। माओवादी केंद्रीय समिति ने वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल इलियास भूपति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उन्हें देशद्रोही करार देते हुए तुरंत पार्टी को अपने हथियार सौंपने का आदेश दिया। ऐसा न करने पर पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी द्वारा उन्हें जब्त करने की चेतावनी दी गई। हाल ही में केंद्रीय समिति के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में मल्लोजुला वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह अपने हथियार सौंपने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय समिति ने इस बयान का खंडन किया है।
राजधानी हैदराबाद में मीडिया के एजेंसी को भेजे गए एक पत्र में केंद्रीय समिति ने मल्लोजुला वेणुगोपाल पर पार्टी के खिलाफ झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया। समिति ने युद्धविराम और शांति वार्ता पर उनके बयान की निंदा की। समिति ने कहा कि उन्हें आत्मसमर्पण कराने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। भूपति वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला कोटेश्वर राव इलियास किशनजी के छोटे भाई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव