बांग्लादेश के एनसीपी नेता अख्तर हुसैन पर अमेरिका में हमला

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
यह फोटो एनसीपी की वरिष्ठ संयुक्त सदस्य सचिव डॉ. तस्नीम जारा ने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट किया है।


ढाका/वाशिंगटन, 23 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) की वरिष्ठ संयुक्त सदस्य सचिव डॉ. तस्नीम जारा ने कहा है कि पार्टी के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन पर अमेरिका में हमला हुआ। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, आज अमेरिका पहुंचने के बाद हमारी पार्टी के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन पर हमला हुआ। उन पर अंडे फेंके गए और उन्हें अपशब्द कहे गए।

द डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पोस्ट में साथ में दिए गए एक वीडियो में अख्तर को अपनी पीठ से टपकती हुई अंडे की जर्दी के साथ भागते हुए दिखाया गया है, जबकि अन्य लोग उन्हें हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस संक्षिप्त वीडियो क्लिप में एक हमलावर जुलाई विद्रोह के नेता पर एक और अंडा फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सुबह लगभग 5:20 बजे (बांग्लादेश समयानुसार) पोस्ट किया, यह अख्तर हुसैन पर एक व्यक्ति के रूप में हमला नहीं था, बल्कि उनकी राजनीतिक पहचान के कारण था। वह उस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो फासीवाद को खत्म करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

जारा ने कहा कि यह हमला स्पष्ट रूप से पराजित ताकतों के बीच भय और हताशा की सीमा को दर्शाता है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि यह हमला अख्तर हुसैन को जरा भी कमजोर नहीं करेगा, बल्कि यह उनके संकल्प को और मजबूत करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags