न्यूयॉर्क (अमेरिका), 23 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रमुख मुस्लिम देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। शहबाज कल यहां पहुंचे हैं। उनके साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी हैं। शरीफ आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्चस्तरीय सत्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप और प्रमुख मुस्लिम देशों के नेताओं के बीच बैठक का हिस्सा होंगे। बैठक में गाजा पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप पाकिस्तान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की और इंडोनेशिया के साथ एक बहुपक्षीय बैठक करेंगे। ट्रंप इस दौरान गाजा में शांति और युद्धोत्तर शासन के लिए एक प्रस्ताव रख सकते हैं।
वाशिंगटन चाहता है कि अरब और मुस्लिम देश गाजा में सैन्य बल भेजने पर सहमत हों ताकि इजराइल की वापसी हो सके और संक्रमणकालीन तथा पुनर्निर्माण कार्यक्रमों के लिए धन सुरक्षित हो सके। शहबाज की कई विश्व नेताओं के साथ बैठकें करने की भी उम्मीद है। शहबाज इस दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठा सकते हैं।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, वह गाजा में गंभीर संकट की ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करेंगे और फिलिस्तीनियों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई का आह्वान करेंगे। इस बीच, पाकिस्तान ने फ़्रांस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल और अन्य देशों द्वारा हाल ही में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता दिए जाने का स्वागत किया है। साथ ही गाजा में जारी इजराइली आक्रमण की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय के बयान में कहा है, पाकिस्तान ने फिलिस्तीन राज्य की स्थापना का लगातार समर्थन किया है, जिसकी राजधानी अल-कुद्स अल-शरीफ हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद