नेपाल : जेन जी प्रदर्शन के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी कमी

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
हिल्टन होटल की जलती इमारत


काठमांडू, 23 सितंबर (हि.स.)। जेन जी के हाल के देशव्यापी प्रदर्शन ने नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। 8 और 9 सितंबर को हुए जेन जी प्रदर्शन के बाद तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन पर्यटक अभी भी आशंकित हैं।

सितम्बर माह विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे व्यस्त माह होता है लेकिन इस माह में पर्यटकों के आगमन में काफी गिरावट आई है। नेपाल पर्यटन बोर्ड, होटल एसोसिएशन नेपाल (एचएएन) और नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स (एनएटीए) सभी ने कहा है कि नकारात्मक प्रचार और सुरक्षा जोखिमों के कारण पर्यटकों की स्ख्या में गिरावट आई है।

एनएटीए के अध्यक्ष कुमार मणि थपलिया के अनुसार, नकारात्मक प्रचार और सुरक्षा जोखिमों के बारे में फैले संदेशों के कारण पर्यटकों के आगमन में भारी गिरावट आई है। बुकिंग रद्द होने की संख्या भी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर सितंबर और अक्टूबर में लगभग डेढ़ से दो लाख तक पर्यटक नेपाल आते हैं। 8 सितंबर तक रोज़ाना लगभग 4-5 हजार पर्यटक आ रहे थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 1,000 से भी कम रह गई है।

थपलिया ने कहा, वैश्विक बाज़ार में दो मुख्य बातों ने चिंताएँ बढ़ा दी हैं। एक, हथियारों के लूटे जाने की ख़बरें। दूसरी, ऐसी अफ़वाहें कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग जेल से रिहा हो गए हैं।

इसी तरह सिंहदरबार के सामने बंदूक लिए कुछ व्यक्ति की तस्वीर विदेशी मीडिया में सार्वजनिक होने के बाद यह संदेश फैल गया है कि नेपाल में लूटपाट और अराजकता बढ़ गई है। थपलिया ने कहा कि हमारा देश अराजकता से ग्रस्त है और लोगों के मन में यह धारणा है कि लोग सूडान की तरह गाड़ियों में बंदूकें लेकर घूम रहे हैं।

नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक जोशी के अनुसार, विरोध प्रदर्शनों के कारण पर्यटकों के आगमन में फिलहाल 40 प्रतिशत तक की कमी देखी जा रही है। उन्हें आशंका है कि यह संख्या और गिर सकती है जो नेपाल के पर्यटन क्षेत्र के लिए अशुभ संकेत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags