हांगकांग सिटी/ मनीला/बीजिंग, 23 सितंबर (हि.स.)। चक्रवाती तूफान रागासा उत्तरी फ़िलीपींस के कई गांवाें काे तबाह करने के बाद अब चीन के दक्षिणी हिस्सों और ताइवान की ओर बढ़ रहा है।
हांगकांग की मौसम सेवा के अनुसार मंगलवार तड़के दक्षिण चीन सागर में रागासा के कारण 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली हवाएं चल रही थीं। हांगकांग हवाई अड्डा प्राधिकरण के मुताबिक हवाई अड्डे में अभी उड़ानाें का परिचालन जारी रहेगा लेेकिन मंगलवार रात से बुधवार तक उड़ानाें का परिचालन अवरूद्ध रहेगा। तूफान के कारण कैथे पैसिफिक की 500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर के मौसम विज्ञानिकाे के अनुसार मंगलवार रात से मौसम तेज़ी से बिगड़ेगा। हांगकांग में अधिकारियों ने रागासा से गंभीर ख़तरे की चेतावनी दी है और इसकी तुलना शहर के हाल के इतिहास के कुछ सबसे विनाशकारी तूफ़ानों से की है। हांगकांग के अधिकारी एरिक चैन ने कहा कि रागासा हांगकांग के लिए एक गंभीर ख़तरा पैदा करेगा जो 2017 में हातो चक्रवात और 2018 में मंगखुट चक्रवाती तूफानाें के स्तर तक पहुंच सकता है। पूर्व के इन दोनों तूफ़ानों ने काफ़ी नुकसान पहुंचाया।
माैसम सेवा ने रागासा काे आठवें सिग्नल पर रखा है। हांगकांग में तूफानाें की गंभीरता काे देखते हुए 1, 3 , 8 , 9 और 10 सिग्नल जारी किए जाते हैं। इनमें आठ और दस काे बेहद खतरनाक स्थिति के लिए जारी किया जाता है जिनके कारण व्यवसाय और परिवहन बंद हो जाएंगे। इस बीच ताइवान में राज्य मौसम सेवा ने देश के पूर्वी हिस्से में रागासा के कारण तेज मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की है।
माैसम सेवा के मुताबिक तूफ़ान का दायरा काफ़ी बड़ा है जाे लगभग 320 किलोमीटर तक फैला है। हालांकि तूफ़ान का केंद्र अभी भी कुछ दूरी पर है लेकिन इसका विस्तृत तेज़ हवा का क्षेत्र और बाहरी फैलाव ताइवान के कुछ हिस्सों को पहले ही प्रभावित कर रहा है। उधर दक्षिणी चीनी तकनीकी केंद्र शेन्ज़ेन के अधिकारियों ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों सहित लगभग चार लाख लोगों को सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया है।
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तूफ़ान बुधवार को शेन्ज़ेन शहर और ग्वांगडोंग प्रांत के ज़ुवेन काउंटी के बीच तटीय क्षेत्र में दस्तक देगा। रागासा काे स्थानीय ताैर पर नांडो के नाम से जाना जाता है । उत्तरी फ़िलीपींस के कई क्षेत्राें में साेमवार काे पहुंचे इस तूफ़ान के कारण बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लापता हैं।
फ़िलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने सरकारी कामकाज स्थगित करने के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। सोमवार को राजधानी मनीला और मुख्य उत्तरी लूज़ोन क्षेत्र के 29 प्रांतों में भारी बारिश हुई। इसके कारण फिलीपींस में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई हज़ारों लोगों को पलायन के लिए मजबूर हाेना पड़ा।
इस बीच आपदा-प्रतिक्रिया अधिकारियों ने बताया कि कैलायन द्वीप और पूरे उत्तरी पर्वतीय प्रांत अपायाओ में 295 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलीं जिसके कारण समूचे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल