अमित शाह ने गांधीनगर में किया वृक्षारोपण

युगवार्ता    23-Sep-2025
Total Views |
केंद्रीय मंत्री अमित शाह


इफको तथा गांधीनगर महानगरपालिका के संयुक्त उपक्रम से वृक्षारोपण


इफको और गांधीनगर महानगरपालिका के संयुक्त उपक्रम से लगभग 400 वृक्षारोपण की हुई शुरुआत

गांधीनगर, 23 सितंबर (हि.स.)। गुजरात के गांधीनगर शहर में ग्रीनफील्ड का विस्तार बढ़ाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत गांधीनगर के सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वावोल-उवारसद रोड पर वृक्षारोपण किया गया।

गांधीनगर महानगरपालिका के जन संपर्क विभाग ने बताया कि गांधीनगर के ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए गांधीनगर महानगरपालिका और इफको के संयुक्त उपक्रम से वावोल-उवारसद रोड पर स्थित श्री हरि 142 प्लॉट के पास लगभग 400 वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ने वटवृक्ष का रोपण किया। साथ ही इफको द्वारा जिले के विभिन्न 11 ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, विधायक अल्पेशभाई ठाकोर, डिप्टी मेयर नटवरजी ठाकोर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन गौरांग व्यास, शासक दल के नेता अनिलसिंह वाघेला, कलेक्टर मेहुल दवे, म्युनिसिपल कमिश्नर जे. एन. वाघेला, इफको के चेयरमैन दिलीपभाई संघाणी, डिप्टी चेयरमैन बलबीर सिंह, गुजकोमासोल के वाइस चेयरमैन बिपीनभाई पटेल, गांधीनगर शहर के प्रमुख आशीषभाई दवे तथा बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

Tags