नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से आज सम्मानित किया। दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मोहनलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा उनके लिए उनकी आत्मा की धड़कन है।यह अवार्ड मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है।
विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मोहनलाल ने यह सम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि यह अवार्ड मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए सिर्फ कोई सपना सच होने जैसा नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज़्यादा बड़ा है। यह अहसास जादुई भरा और पवित्र है। उन्होंने कहा कि मलयालम फ़िल्म उद्योग के प्रतिनिधि के रूप में, वे इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के और राज्य के दूसरे व्यक्ति हो गए हैं। यह सम्मान सिर्फ़ उनका नहीं है बल्कि यह पूरे मलयालम सिनेमा जगत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि वे इस पुरस्कार को मलयालम उद्योग, विरासत, रचनात्मकता और लचीलेपन के प्रति एक सामूहिक सम्मान के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें केंद्र से पहली बार यह समाचार मिला तो वे न केवल इस सम्मान से, बल्कि मलयालम सिनेमाई परंपरा की आवाज़ को आगे बढ़ाने के लिए चुने जाने के सौभाग्य से भी अभिभूत थे। मोहनलाल ने कहा कि मेरा मानना है कि यह भाग्य का कोमल हाथ है, जिसने मुझे उन सभी लोगों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का अवसर दिया है जिन्होंने अपनी दृष्टि और कलात्मकता से मलयालम सिनेमा को आकार दिया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी