(संशोधित) चेन्नई में एआईएडीएमके मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली, तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
ए.डी.एम.के. मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी


चेन्नई, 24 सितंबर (हि.स.)। चेन्नई के रोयापेट्टा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष को भेजे गए ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है।

इसके बाद, पुलिस ने एक खोजी कुत्ते की मदद से एआईएडीएमके मुख्यालय की तलाशी ली। इस दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या सामान नहीं पाया गया। पुलिस धमकी देने वाले आरोपित के बारे में खोजबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Tags