(कैबिनेट) बिहार में 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव


नई दिल्‍ली, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को बिहार में 104 किलोमीटर लंबे बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एकल रेलवे लाइन खंड के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी। इसकी कुल लागत लगभग 2,192 करोड़ रुपये है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार में बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एकल रेलवे लाइन खंड (104 किमी) के दोहरीकरण को मंजूरी प्रदान की, जिसकी कुल लागत करीब 2,192 करोड़ रुपये है। यह परियोजना बिहार राज्य के चार जिलों को कवर करेगी और भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 104 किलोमीटर की वृद्धि रहेगी।

वैष्णव ने बताया कि यह रेल मार्ग राजगीर (शांति स्तूप), नालंदा, पावापुरी जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्‍थलों को जोड़ता है, जो देशभर से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। इस मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से लगभग 1,434 गांवों और लगभग 13.46 लाख आबादी, जिसमें दो आकांक्षी जिलों- गया और नवादा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। रेल मंत्री ने कहा कि यह मार्ग कोयला, सीमेंट, क्लिंकर, फ्लाई ऐश आदि वस्तुओं के परिवहन के लिए जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 26 मिलियन टन प्रति वर्ष की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags