तमिलनाडु में पोल्ट्री फार्म संचालकों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
नमक्कल पोल्ट्री फार्म मालिकों के घरों और कार्यालयों पर आयकर छापे दूसरे दिन भी जारी रहे।


नमक्कल / उदुमलाई, 24 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु के नमक्कल, कोयंबटूर और उदुमलाई में बुधवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग के छापे जारी हैं। विभाग के अधिकारी पोल्ट्री फार्म संचालकों के घरों, कार्यालयों और अन्य ठिकानों पर दबिश देकर कागजातों की जांच कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग अधिकारियों ने बुधवार को नमक्कल, कोयंबटूर और उदुमलाई में पोल्ट्री फार्म के संचालकों के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग की टीम उनके नमक्कल के त्रिची मेन रोड और कृष्णगिरि में स्थित कार्यालयों पर दबिश देकर वहां मौजूद फाइलों, दस्तावेजों और लैपटॉप की जांच कर रहे हैं।

आयकर उपायुक्त फर्नांडो के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने कल (मंगलवार) की सुबह भी तिरुप्पुर जिले के उदुमलाई में नेहरू रोड स्थित एक निजी पोल्ट्री फार्म पर अचानक छापा मारा। अधिकारियों ने कार्यालय की फाइलों, दस्तावेजों और लैपटॉप की जांच की।

दरअसल, पोल्ट्री फार्म संचालक वांगिली सुब्रमण्यम नमक्कल और कृष्णगिरि सहित कई जगहों पर चिकन और ब्रायलर पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। इसके अलावा वे चिकन फीड फैक्टरी का संचालन भी करते हैं। वह तमिलनाडु पोल्ट्री फार्मर्स मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags