यौन अपराध की सजा काट चुके एक भारतीय काे ऑस्ट्रेलिया से किया जाएगा निर्वासित

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |

हाेबार्ट, 24 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया प्रांत की राजधानी हाेबार्ट में एक नाबालिग के साथ यौन अपराध के मामले में सजा काट चुके 32 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को देश से निर्वासित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाेबार्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार को उसे देश से निर्वासित किए जाने का फैसला सुनाया। इससे पहले उस व्यक्ति काे छह आरोपों में दोषी ठहराते हुए दस महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी जिनमें अश्लील हमला और यौन शोषण जैसे अपराध शामिल हैं। वह छात्र वीजा पर तस्मानिया आया था और उबर, टैक्सी और ट्रक चालक के रूप में काम करता था। उसने अप्रैल 2021 में हाेबार्ट में एक घर से भागी नाबालिग ऑस्ट्रेलियाई बच्ची को हाेटल में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। मई 2021 में ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सजा पूरी हाेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई अप्रवासी विभाग ने उसका वीजा रद्द कर दिया था। उसने इस मामले में निर्वासन से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि इस मामले में दाेषी ठहराते हुए कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी और उसे भारत वापस भेजे जाने के आदेश पर मुहर लगा दी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags