कोरिया ओपन: प्रणय चोट के कारण रिटायर हुए, आयुष और किरण को मिली हार

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय


सुवोन, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय चोट के कारण बुधवार को कोरिया ओपन 2025 से बुधवार को रिटायर्ड हर्ट हो गए, जबकि आयुष शेट्टी भी बाहर हो गए, जिससे टूर्नामेंट में भारत की चुनौती यहां मुख्य ड्रॉ के पहले दिन ही समाप्त हो गई।

इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो के खिलाफ 33 वर्षीय प्रणय 5-8 से पीछे चल रहे थे। क्रॉस-कोर्ट स्मैश खेलते समय उन्हें चोट लग गई और उनकी दाहिनी पसलियां दब गईं। मेडिकल टाइमआउट लेने के बाद उन्होंने खेल फिर से शुरू किया, लेकिन असहज महसूस करने पर 8-16 के स्कोर पर उन्हें रिटायर होना पड़ा।

यूएस ओपन सुपर 300 में इस सीज़न में बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय आयुष को चीनी ताइपे के सु ली यांग ने 47 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 18-21 से हरा दिया।

महिला एकल में किरण जॉर्ज ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर की लोह कीन यू से 14-21, 22-20, 14-21 से हार गईं। महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय चौथी वरीयता प्राप्त और विश्व में आठवें नंबर की इंडोनेशियाई खिलाड़ी पुत्रि वर्दानी से 16-21, 15-21 से हार गईं।

मिश्रित युगल में जापान की युइची शिमोगामी और सयाका होबारा ने भारत के मोहित जगलान और लक्षिता जगलान को 7-21, 14-21 से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags