डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को किया सम्मानित

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
पदक विजेताओं को सम्मानित करते खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया


नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज बेइडाइहे, चीन में 13 से 21 सितंबर तक आयोजित 73वें इनलाइन स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारत की पदक विजेता टीम का सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय स्केटिंग टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक (3 स्वर्ण, 2 कांस्य) जीते और 40 से अधिक देशों के बीच कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रही।

भारत ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला सीनियर स्तर का पदक जीता. साथ ही जूनियर श्रेणी में पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा, “विश्व चैंपियनशिप में ये ऐतिहासिक पदक दर्शाते हैं कि हमारा युवा मुख्यधारा और उभरते खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं अपने खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”

इस चैंपियनशिप में 22 वर्षीय आनंदकुमार वेलकुमार सीनियर में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। उन्होंने 1000 मीटर स्प्रिंट और 42,195 मीटर मैराथन में दो स्वर्ण पदक और 500 मीटर स्प्रिंट में एक कांस्य पदक जीता। 18 वर्षीय कृष शर्मा ने जूनियर श्रेणी में 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 17 वर्षीय अनीश राज ने जूनियर पुरुष 1 लैप स्प्रिंट में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया।

भारतीय दल में 4 सीनियर पुरुष, 4 सीनियर महिला, 5 जूनियर पुरुष, 7 जूनियर महिला (कुल 20 खिलाड़ी) थे, जिन्होंने 42 इवेंट्स में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags