काठमांडू, 24 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 5 मार्च, 2026 को होने वाले आगामी प्रतिनिधि सभा चुनावों की तैयारी के लिए मतदाता सूची अधिनियम में संशोधन के लिए एक अध्यादेश जारी किया है।
राष्ट्रपति के कार्यालय के अनुसार अध्यादेश संविधान के अनुच्छेद 114 (1) के अनुरूप मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर जारी किया गया है। इसका उद्देश्य चुनाव सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक कानूनी व्यवस्थाएं करना है। साथ ही मतदाता नामावली सूची बनाने का समय बढ़ाने के लिए भी इस अध्यादेश में व्यवस्था की गई है।
आज सुबह ही अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने राष्ट्रपति पौडेल से मुलाकात कर अध्यादेश जारी करने की सिफारिश की थी। बीती रात को हुई कैबिनेट की बैठक में निर्वाचन संबंधी अध्यादेश जारी करने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष सिफारिश भेजने का फैसला लिया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास