'थामा' का नया पोस्टर रिलीज, आयुष्मान-रश्मिका की पहली झलक वायरल

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
आयुष्मान और रश्मिका - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में अब तक कई फिल्मों ने दर्शकों को रोमांच और डर का अनोखा अनुभव दिया है और अब इस फ्रैंचाइज की अगली कड़ी 'थामा' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में रही है और अब इसके नए पोस्टर ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।

मैडॉक फिल्म्स का ओर से जारी पोस्टर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना साथ नजर आ रहे हैं, जो इस फिल्म की एक नई और ताज़ा जोड़ी को सामने लाता है। खास बात यह है कि रश्मिका और आयुष्मान पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की है कि फिल्म 'थामा' से जुड़ा एक बड़ा अपडेट 26 सितंबर को शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में आयोजित एक खास कार्यक्रम में शेयर किया जाएगा। इस इवेंट की झलकियों का इंतजार भी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

मेकर्स ने अपने ऐलान में लिखा, स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है। इस वाक्य ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म 'थामा' न केवल हॉरर, बल्कि मनोरंजन और सरप्राइज से भी भरपूर होने वाली है।

फिल्म की कास्टिंग भी इसकी बड़ी ताकत है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इन सितारों का साथ फिल्म की कहानी और उसके रोमांच को और गहराई देगा।

निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सरपोतदार ने संभाली है, जो अपनी अलग तरह की सिनेमाई भाषा और ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं। हॉरर- कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण पेश करने के लिए वे पहले भी सराहे जा चुके हैं, ऐसे में दर्शकों को 'थामा' से काफी उम्मीदें हैं। मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि 'थामा' इस साल दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags