नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी गुरुवार, 25 सितंबर को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष रेलगाड़ी द्वारा उत्तर प्रदेश में वृंदावन पहुंचेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार दिनभर के वृंदावन प्रवास के दौरान राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर, निधिवन और कुब्जा कृष्ण मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगी। वृंदावन में वे सुदामा कुटी भी जाएंगी। राष्ट्रपति मुर्मु मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भी दर्शन करेंगी।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा