सनी सिंह की नई फिल्म 'डेसिबल' अनाउंस, डॉट निभाएंगी लीड रोल

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
सनी सिंह, विनीत जोशी, अदिति सैगल - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम


बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह, जिन्हें पिछली बार संजय दत्त के साथ फिल्म 'द भूतनी' में देखा गया था, अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि 'द भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और असफल साबित हुई, लेकिन सनी सिंह के फैंस के लिए अब खुशखबरी है।

सनी सिंह की अगली फिल्म का ऐलान हो चुका है, जिसका नाम है 'डेसिबल: पास्ट हैज अ न्यू वॉइस'। यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसे विनीत जोशी डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसी फिल्म के जरिए विनीत निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और बतौर निर्देशक अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं।

'डेसिबल' में सनी सिंह के अपोजिट इस बार दर्शकों को एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी। मशहूर गायिका और अभिनेत्री डॉट, जिन्हें अदिति सैगल के नाम से भी जाना जाता है, इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। उनके और सनी के बीच की कैमिस्ट्री देखने लायक होगी। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद मजबूत है। अलका अमीन, अतुल श्रीवास्तव, अक्ष परदसानी, नीरज सूद, आलोक पांडे, समृद्धि चंदोला और रजत सुखिजा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार इसमें अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं, जो कहानी को और दिलचस्प बनाएंगे।

फिल्म का निर्माण भी खुद निर्देशक विनीत जोशी ही कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'डेसिबल' की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है। फिल्म से जुड़ी टीम का कहना है कि यह कहानी दर्शकों को एक नए तरह का सस्पेंस और रोमांच देने वाली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags