चंडीगढ़ एयर बेस से 26 सितंबर को अंतिम विदाई उड़ान भरेगा मिग-21 लड़ाकू विमान

युगवार्ता    24-Sep-2025
Total Views |
चंडीगढ़ में मिग 21 की विदाई से पहले वाटर फाॅल से स्वागत करती गाड़ियां


चंडीगढ़, 24 सितंबर (हि.स.)। मिकोयान ग्युरेविच (मिग-21) अपने पहले घर चंडीगढ़ से 26 सितंबर को विदाई लेगा। मिग-21 की विदाई भावुक कर देने वाला क्षण होगा, क्योंकि इस विमान ने छह दशकों तक देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा की है। बुधवार को मिग-21 की विदाई को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। रिटायर सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे मिग का यहां भव्य स्वागत किया गया। रिहर्सल के दौरान सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आसमान में जादू बिखेरा तो पैंथर और जैगुवार ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए।

वायु सेना अधिकारियों के अनुसार मिग-21 को सबसे पहले 12 विंग एयर बेस चंडीगढ़ में शामिल किया गया, जिससे इसे मिग-21 का पहला घर माना जाता है। अब 26 सितंबर को मिग-21 चंडीगढ़ के 12 विंग एयरबेस से आखिरी उड़ान भरेगा। यह उड़ान इसलिए भी ऐतिहासिक होगी, क्योंकि चंडीगढ़ में ही मिग-21 की पहली स्क्वॉड्रन बनाई गई थी। मिग-21 के विदाई समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य मेहमान होंगे, जबकि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और महिला फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा शामिल होंगी। इसके साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी सहित अन्य रक्षा विशेषज्ञ और अधिकारी शामिल होंगे।

मिग-21 के साथ विदाई उड़ान भरने वाले पायलट इस लड़ाकू विमान के साथ आखिरी उड़ान का अपना अनुभव एक फीडबैक रिपोर्ट के रूप में तैयार करेंगे, जिन्हें वायुसना सहेज कर रखेगी। बुधवार को मिग-21 की विदाई को लेकर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने आसमान में अद्भुत नजारे दिखाए। सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम को भारतीय वायु सेना के राजदूत के रूप में जाना जाता है, जो अपनी सटीकता, कौशल और टीम वर्क के लिए प्रसिद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags