नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। कृषि रसायन कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 सितंबर को खुलेगा। इसमें निवेशक 3 अक्टूबर 2025 तक निवेश करने के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड ने गुरुवार को एक बयान में बतााया कि उसका आईपीओ 30 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस इश्यू के लिए मूल्य का दायरा 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से 1.93 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है। यह निर्गम 193 करोड़ रुपये का बैठता है। निवेशक इसमें न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 150 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
कंपनी इस नए निर्गम से प्राप्त 135 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके अलावा शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स बुक-रनिंग इसके लीड मैनेजर्स है।
एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड 2002 में निगमित यह कंपनी एक कृषि-रसायन कंपनी है, जो फसलों के संपूर्ण जीवनचक्र को सहारा देने वाले कृषि-रसायन उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करती है। इसके उत्पाद भारत में दोनों कृषि ऋतुओं (खरीफ और रबी) में प्रमुख अनाज, सब्जियों और बागवानी फसलों की खेती में उपयोग के लिए डिजाइन किए गए हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर