भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार, भूपेंद्र यादव को बंगाल, बैजयंत को तमिलनाडु का बनाया चुनाव प्रभारी

युगवार्ता    25-Sep-2025
Total Views |
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा की


बिहार चुनाव के लिए प्रभारी की सूची


तमिलनाडु विधान सभा  के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी की सूची


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को बिहार और भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी और बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैजयंत पांडा को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags