माओवादी पार्टी की केंद्रीय कमेटी भंग करने का प्रचंड ने रखा प्रस्ताव

युगवार्ता    25-Sep-2025
Total Views |
माओवादी के दरिया कमिटी बैठक


काठमांडू, 25 सितंबर (हि.स.)। माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने पार्टी की वर्तमान केंद्रीय समिति को भंग करने और एक विशेष अधिवेशन आयोजित करने के लिए उनके नेतृत्व में एक प्रारंभिक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा है।

'प्रचंड' ने यह प्रस्ताव गुरुवार को काठमांडू में पार्टी की 7वीं पूर्ण केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान पेश किया है। बैठक में भाग लेने वाले माओवादी नेताओं के अनुसार प्रचंड ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पार्टी के आंतरिक चुनाव निर्धारित समय पर होने चाहिए और आगामी राष्ट्रीय चुनावों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

इस कदम को पार्टी की संगठनात्मक संरचना को सुव्यवस्थित करने और एक विशेष अधिवेशन के अनुरूप नेतृत्व परिवर्तन के लिए तैयार करने के लिए एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी, जिसमें प्रत्येक प्रांत के प्रतिनिधि केंद्रीय नेतृत्व को प्रतिक्रिया देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags